सड़क दुर्घटना में युवक की मौत व सड़क जाम मामले में स्थानीय थाने में दो एफआईआर दर्ज

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत व सड़क जाम मामले में स्थानीय थाने में दो एफआईआर दर्ज

पीपराकोठी, पूर्वी चंपारण।बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में युवक की मौत व सड़क जाम मामले में स्थानीय थाने में दो एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमे कोविड प्रोटोकॉल के उलंघन करने को लेकर नौ लोगों को नामजद व 50-60 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में जहां मृतक की माँ जिमांती देवी ने अपने आवेदन पत्र में बताई है कि रविवार की सुबह उनका पुत्र नीरज कुमार कुशवाहा व नितेश कुमार कुशवाहा दोनों आमवा से अपने घर देवपुर परसा आ रहे थे। इसी बीच एनएच28 सपही देवी स्थान के समीप, गुड्डू लाईन होटल के सामने मेसर्स माँ कंट्रक्शन, न्यू चंद्रमारी मोतिहारी के रोड रोलर के लापरवाह चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे मेरे पुत्र निरज कुमार कुशवाहा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकी नितेश कुमार कुशवाहा घायल हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मुझे दी तथा घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा।

दूसरी ओर पुअनि लालदेव सिंह के आवेदन पर तत्काल मुआवजे की राशि की मांग को लेकर मृतक के लाश को सड़क पर रख एनएच28को जामकर आवगमन बाधित करने, कोटवा सीओ इंद्रासन साह व पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने व कोविड-19 के नियमों को उल्लंघन करने को लेकर देवपुर परसा निवासी नौ नामजद व 50-60 अज्ञात लोंगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।