खानपुर के चकवाखर चौक पर एक साथ 5 दुकानों का किवाड़ तोड़कर 5 लाख की संपत्ति की चोरी

घटना के विरोध में सड़क पर आगजनी कर लोगों ने जताया आक्रोश, बराबर हो रही घटना, पुलिस के खिलाफ आक्रोश।

खानपुर के चकवाखर चौक पर एक साथ 5 दुकानों का किवाड़ तोड़कर 5 लाख की संपत्ति की चोरी
खानपुर के चकवाखर चौक पर एक साथ 5 दुकानों का किवाड़ तोड़कर 5 लाख की संपत्ति की चोरी

खानपुर थाना क्षेत्र के चकवाखर चौक पर शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक साथ 5 दुकानों का ताला व दरवाजा तोड़कर करीब 5 लाख की संपत्ति चोरी कर चंपत हो गया।घटना की जानकारी दुकानदारों को रविवार की सुबह तब हुई जब दुकानदार अपने-अपने दुकान खोलने पहुंचे।दुकान का ताला व किवाड़ टूटा देख दुकानदारों की पैर तले जमीन खिसक गई।पीड़ित दुकानदारों ने घटना की सूचना खानपुर पुलिस को दी।इधर बराबर चोरी की घटना व दुकान में आग लगाए जाने से आजिज दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में समस्तीपुर-गुदारघाट मुख्य पथ को चकवाखर चौक पर जाम कर सड़क पर आगजनी कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध जताया।घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष दिलकुमार भारती, एसआई अर्जुन कुमार सिंह, एएसआई रविन्द्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।एवं पीड़ित दुकानदारों से वार्ता की।लोगों ने बताया कि इस चौक पर आए दिन अक्सर घटना घट रही है।कुछ दिन पूर्व चार दुकानों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया।शनिवार की रात एक साथ पांच दुकानों में चोरी की घटना हो गई।इस तरह दुकानदार अब इस चौक पर सुरक्षित नहीं रहा।लोगों ने जमकर आक्रोश जताते हुए पुलिस की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे थे।हालांकि पुलिस के समझाने व घटना में संलिप्त चोरों को जल्द पता कर लेने के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया गया।

जीप सदस्य स्वर्णिमा सिंह ने घटना पर चिंता जताते हुए पुलिस से घटना में संलिप्त चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।उन्होंने बताया कि यहां अक्सर चोरी व दुकान में आग लगाने की घटना हो रही है।लेकिन पुलिस अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है।पांच दुकानों में हुई चोरी, बैटरी-इन्वर्टर भी ले गया। जानकारी के अनुसार चकवाखर चौक पर शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चौक स्थित खुशी कम्प्यूटर एंड डिजिटल स्टूडियों के संचालक इंद्रजीत कुमार के दुकानों का ताला तोड़कर चार प्रिंटर,एक डैस्क टॉप, कैमरा, लेमिनेशन मशीन आदि की चोरी कर ली।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करीब ढाई लाख की संपत्ति की चोरी की गई।वहीं फूलबाबू की दुकान प्रिंस सुधा मिल्क पार्लर के दुकान में दरवाजा तोड़कर कर करीब 6 किलो मिठाई की चोरी की गई।

बताया गया कि इस दुकान विगत 15 दिन पूर्व भी खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।दूसरी ओर इसी जगह उमेश कुमार झा की बेकरी की दुकान में दुकान का दरवाजा तोड़कर करीब 5 हजार की संपत्ति चोरी कर चंपत हो गया।गल्ला तोड़कर उसमें रखे नगद भी ले गया।वहीं जय किसान बीज भवन दुकान में ताला तोड़कर नगद की चोरी कर ली।दुकान के मालिक अविनाश कुमार ने बताया कि दुकान से झोला व गल्ला से नगद की चोरी की गई है।जबकि इस चौक से करीब एक किलोमीटर दूर खैरी पंचायत में सिरोपट्टी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड की दुकान का ताला तोड़कर बैटरी व इन्वर्टर की चोरी कर ली गई।समिति के सचिव गोविंद कुमार ने बताया कि ताला साइकिल की लोहे की स्टैंड से तोड़ा गया है।सुबह में जब दुकान खोलने आया तो वहां वह स्टैंड जमीन पर पड़ा था।घटना से आक्रोशित लोगों ने चकवाखर चौक पर रात में चौकीदार की ड्यूटी लगाने की मांग प्रशासन से की।