सीमाई इलाके में चल रहा दोहरी नागरिकता का खेल

सीमाई इलाके में चल रहा दोहरी नागरिकता का खेल

-- पुलिस की एक कार्रवाई में मामले का हुआ उदभेदन,

सागर कुमार ,,सीतामढी,,

सीतामढी :- दोनो देश भारत और नेपाल की दोहरी नागरिकता वाले अब सावधान हो जाए। पुलिस ने एक मामले में एक शातिर को किया गिरफ्तार। सभी जरूरी कार्यवाई कराते हुए पुलिस ने भेजा जेल।

मामला बथनाहा पुलिस टीम से जुड़ा है। बतादें गुरुवार को लाकडाउन का पालन कराने उतरी बथनाहा पुलिस ने भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड और नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र के साथ एक व्यक्ति को किया है गिरफ्तार।

सीमाई इलाके में इन दिनों चल रही है दोहरी नागरिकता का खेल। नेपाली नागरिकों द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भारतीय आधार कार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। नेपाल के लोग भारत में रह रहे रिश्तेदारों की मदद से आधार कार्ड और पैन कार्ड का निर्माण करा रहे है। साथ ही मतदाता सूची में भी नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे है। इसके आधार पर बैंक खाता भी खुलवा रहे है। वहीं राशन, एलपीजी और कृषि इनपुट सब्सिडी का भी लाभ उठा रहे है। इसका उदभेदन गुरुवार को बथनाहा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने किया है। लाकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर अभियान चला रहे थानाध्यक्ष ने बताया बलराम कुमार महतो नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने युवक के पास के आधार कार्ड, पैन कार्ड और नेपाली नागरिकता पत्र जब्त किया। पूछताछ में पता चला कि, नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना के गांव का रहने वाला है। जबकि, उसके आधार कार्ड पर भातीय होने का पता दर्ज है। पुलिस नें मामला दर्ज कर आरोपित को जेंल भेज दिया है। बहरहाल, दोहरी नागरिकता का यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले में समय-समय पर इस तरह के मामले सामने आते रहे है। अब भी हजारों नेपाली नागरिक के नाम भारत की मतदाता सूची में दर्ज है। जरूरत हैं कि इसकी जांच कराने और ऐसे लोगो को चिन्हित कर प्रशासनिक कार्यवायी कराने की।