सीतामढी :- नीति आयोग के आकांक्षी जिला सूचकांकों पर जिला पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा बैठक आहूत की गई

सीतामढी :- नीति आयोग के आकांक्षी जिला सूचकांकों पर जिला पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा बैठक आहूत की गई

सागर कुमार,,सीतामढी,,

सीतामढी :- समाहरणालय के परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी द्वारा नीति आयोग के आकांक्षी जिला सूचकांकों पर जिला पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा बैठक आहूत की गई । जिसमें आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका एवं पिरामल स्वास्थ्य के जिला एवं प्रखंड प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य पोषण शिक्षा आदि के प्रत्येक सूचकांकों पर गहन समीक्षा की गई एवं सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जीविका, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एवं जिला प्रबंधक जीवका को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित कर गर्भवती महिलाओं का ससमय पंजीकरण आंगनवाड़ी केंद्रों पर बी0एच0एस0एन0डी0 पर समुचित एन0सी0 जांच की व्यवस्था हिमोग्लोबिन टेस्ट आदि की व्यवस्था एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु गांव स्तर पर जन जागरूकता करना सुनिश्चित करेंगे।

शिशु के जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराने हेतु विशेष फोकस किया गया एवं निर्देशित किया गया कि जो भी बच्चे जन्म ले उन्हें घंटे के अंदर में स्तनपान कराएं पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा स्तनपान स्टीकर भी प्रदर्शित किया गया जिसे एमसीपी कार्ड पर एन एम के द्वारा संस्थागत प्रसव के बाद चिपका दिया जाएगा जो बच्चे अल्प भोजन अति गंभीर कुपोषित है उन्हें पहचान कर आईसीडीएस उन्हें विशेष देखभाल आदि करेंगी और उसका अध्ययन प्रतिवेदन जिला अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करेंगे एस डब्ल्यू सी एवं अनुमंडलीय अस्पताल हेतु निर्देशित किया गया कि इन्हें लक्ष्य हेतू तैयार करें एवं फंक्शनल करने हेतु विशेष ध्यान दे उक्त बैठक में डीडीसी तरंजोत सिंह, सिविल सर्जन, डीएमओ डीपीएम, डीपीओ, आईसीडीएस डीयू डी टीएम रवि रंजन पिरामल स्वास्थ्य डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।