ममता हुई आहत, तकरीबन सात माह की भ्रूण की छत विछत मिली लाश, जिसके कुत्ते ने नोच खाय थे हांथ,

ममता हुई आहत, तकरीबन सात माह की भ्रूण की छत विछत मिली लाश, जिसके कुत्ते ने नोच खाय थे हांथ,

सागर कुमार,, सीतामढ़ी ब्यूरो,,

सीतामढ़ी :- शहर में आए दिन भ्रूण हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद इसको लेकर जिला प्रशासन या मेडिकल विभाग के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की उम्मीद नहीं दिख रही है। शहर में अवैध रूप से संचालित होने वाले नर्सिंग होम पर कार्रवाई महज ढकोसला साबित हो रही है।

बीते दिन अहले सुबह शहर के लीची बागान रोड में करीब 7 माह का एक भ्रूण क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। भ्रूण को कुत्ते नोच कर खाने की कोशिश कर रहे थे। यू कहे तो उक्त भ्रूण की एक हाथ कुत्ते नोच खा चुके थे। तब लोगिबकी नजर पड़ी। सड़क किनारे पड़े भ्रूण को देखने लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद कोई अनजान व्यक्ति भ्रूण को कपड़े में ढक उठा कर ले गया।

इस तरह की भ्रूण हत्या का मामला सीतामढ़ी के लिए चिंता की विषय बनती जा रही है। शहर में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम एवं गैर कानूनी ढंग से होने वाले भ्रूण हत्या पर जिला प्रशासन की ठोस रणनीति नहीं होने के कारण ऐसे मामले आए दिन सामने दिख रहे हैं। इससे पूर्व भी सीतामढ़ी शहर स्थित सदर अस्पताल के कंपाउंड पर एक भ्रूण मिला था। बाबजूद जिला प्रशासन चुप है