राज्यव्यापी कार्यक्रम के खिलाफ राजद का धरना

राज्यव्यापी कार्यक्रम के खिलाफ राजद का धरना
राज्यव्यापी कार्यक्रम के खिलाफ राजद का धरना

मोतिहारी।पु.च 
जिला राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से जिला समाहरणालय के नजदीक कचहरी चौक पर विशाल धरना दिया गया। इस धरना का मुख्य उद्देश्य जातीय जनगणना कराया जाए। आरक्षण में बैकलॉग की व्यवस्था लागू की जाए और मंडल आयोग की सभी अनुशंसा लागू की जाए। इस धरना की अध्यक्षता जिला राजद अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव एवं संचालन प्रदेश महासचिव इनामुल हक ने किया। वही सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि समावेशी विकासात्मक कार्यों को गति देने हेतु नीति निर्धारण एवं समाज के जो वर्ग युगो से अपेक्षित प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। उनकी संख्या कितनी है। इसकी जानकारी हेतु भारत सरकार द्वारा प्रति 10 वर्षों में जनगणना की जाती है। वर्ष 2021 में जनगणना प्रस्तावित है परंतु भारत सरकार द्वारा उक्त जनगणना में पिछडे वर्गो एवं अति पिछडे वर्गों की जातीय जनगणना नहीं कराए जाने की संसद मैं लिखित सूचना प्राप्त हुई है। यदि जाति का जन्म नहीं कराया जाता है तो पिछले हाथी पिछले हिंदुओं की आर्थिक एवं सामाजिक प्रवृत्ति का सही आकलन नहीं हो सकेगा और ना ही समुचित नीति निर्धारण हो पाएगा विधायक डॉक्टर समीम अहमद ने कहा कि देश अभियान में बहाली प्रक्रिया में आरक्षण का लाभ सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है और नौकरियों में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाखों पद खाली रह जाते हैं जो इन वर्गों को एक बड़ा नुकसान है विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा मंडल कमीशन के शेर अनुशंसा को भी लागू नहीं किया जा रहा है संविधानिक अधिकार के अनुसार सामाजिक और आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए जातीय जनगणना आरक्षित कोटे से लाखों रिक्त पदों को भरने तथा मंडल आयोग की शेष अनुशंसा को लागू करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए जिससे सामाजिक एवं आर्थिक विषमता को दूर की जा सकती इस अवसर पर जिला राजद अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के अलावा विधायक डॉक्टर शमीम अहमद विधायक मनोज कुमार यादव पूर्व विधायक बबलू देव पूर्व विधायक महेश्वर सिंह पूर्व विधायक राजेंद्र राम पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश चौधरी पूर्व प्रत्याशी संतोष कुशवाहा पूर्व प्रत्याशी अच्छे लाल यादव पूर्व प्रत्याशी नागेंद्र राम युवा राजद अध्यक्ष एहतेशाम अहमद विधानसभा प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध यादव राजीव द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे सुरेश साहनी हामिद रजा लाल बाबू खान भोला शाह तुरहा जेपी यादव राजू पांडे डॉ राजीव प्रकाश बच्चा यादव शिव लाल साहनी पप्पू खान प्रदीप यादव धीरज यादव जावेद अहमद पप्पू साहनी डॉ शबनम आशीष शाहिद अख्तर मनोज यादव मुन्नी लाल यादव प्रदीप यादव सनोज यादव नसीम अख्तर खुर्शीद आलम मनोज कुमार अकेला रामप्रवेश यादव शंभू गुप्ता प्रेम यादव सुधाकर जसवाल अनुराग यादव अनमोल यादव गुलाब खान अनिल यादव मोहम्मद जफर कमरुज्जमा फखरुद्दीन आलम सैफुल आजम रवि मस्कारा असरार आलम लाल बाबू यादव चांद विद्रोही मुबारक हुसैन रमाकांत शर्मा जंग बहादुर यादव नगमा खातून रमेश सिंह अख्तर हुसैन नवाब मलिक इत्यादि उपस्थित थे।