गंगा नगर से सैकड़ों श्रद्धालु राम भक्तो को लेकर मां सीता की जन्मस्थली पहुंची पिलगिरी आस्था एक्सप्रेस,

गंगा नगर से सैकड़ों श्रद्धालु राम भक्तो को लेकर मां सीता की जन्मस्थली पहुंची पिलगिरी आस्था एक्सप्रेस,

सागर कुमार ,,सीतामढ़ी ब्यूरो,,

सीतामढी :- जगत जननी मां सीता की जन्मस्थली को नमन करने 25 नवंबर 021 को श्री गंगा नगर से चलाकर पिलगिरी आस्था स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर 021 को सुबह के 06:00 सीतामढ़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 घंटा की विराम देकर रात्रि के 23:00 अपने गंतव्य को प्रस्थान करेगी। इस बीच इस ट्रेन से पहुंचे श्रद्धालु भक्तो को इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा सीतामढ़ी के आस्था की प्रतीक मां जगत जननी सीता की जन्मस्थली जानकी मंदिर, पुनौराधाम मंदिर के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर धाम पहुंच कर राजा दशरथ की नगरी यानी माता सीता की अपनी घर को पहुंच कर श्रद्धालु भक्त दर्शन करेंगे। 

श्रद्धालु भक्त के विशेष मांग पर अब इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत सरकार का उद्गम, ने पर्यटकों के मांग पर देश के विभिन्न स्टेशनों से रामायण सर्किट से जुड़े स्टेशनों से लगातार पर्यटक विशेष ट्रेन लेकर सीतामढ़ी पहुंचाना शुरू कर दिया है। जिसके माध्यम से सैकड़ो की तादात में लोग पहुंच कर मां जगत जननी सीता की जन्म स्थली को नमन कर पुण्य का भागी हो रहे है।अब से पहले भी देश के कई बड़े शहरों एवम महानगरों से रेलवे की पर्यटक विशेष ट्रेन से हजारों श्रद्धालु भक्तो को लेकर सीतामढ़ी पहुंच चुके है। इस ट्रेन से पूर्व दिल्ली के सफदरगंज से 10 नवंबर 021 को श्रद्धालु भक्तो को लेकर आस्था स्पेशल विशेष ट्रेन पहुंची थी। उक्त ट्रेन से पहुंचे श्रद्धालु भक्त जगत जननी सीता की जन्मस्थली पहुंच खुद को गौरवान्वित हुए थे।

इन स्थलो पर पहुंच श्रद्धालु करेंगे दर्शन :-

अयोध्या, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुर, कांचीपुरम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, सीतामढी व वाराणसी पहुंच काशी विश्वनाथ मंदिर की दर्शन कर वापस होगी।

पर्यटक विशेष ट्रेन का रूट :- 

यह ट्रेन श्रीगंगा नगर से 25 नवंबर 021 की रात्रि एसी व नन एसी कोच को लेकर 00:35 में अपनी परिचालन शुरू करेगी। इस ट्रेन की नन एसी स्लीपर क्लास की भाड़ा 16065 रुपया तथा थ्री ऐसी कोच का भाड़ा 26775 सभी टैक्स के साथ होगा। जो विभिन्न जगहों से घूमते हुए 26 नवंबर 021 की सुबह 08:30 23:30 अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जो अपनी 33 घंटा की ठहराव कर 27 नवंबर को शाम के 17:00 बजे प्रस्थान कर 28 नवंबर की सुबह 06:00 बजे सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। सीतामढी यह ट्रेन अपनी 23 घंटा का विराम के बाद रात्रि के 23:00 बजे होस्पेट जंक्शन, रामेश्वरम, इटारसी, अगरापोर, अलवर, दिल्ली कैंट, अंबाला, भठिंडा के रस्ते अपनी 16 रात व 17 दिन की सफर पूरा कर 11 दिसंबर 021 की रात्रि 01:30 में पुनः श्री गंगा नगर श्रद्धालु भक्तो को लेकर पौंचेगी।