मौसम विभाग ने जारी किया छठ के दिन सूर्योदय व सूर्यास्त का समय

मौसम विभाग ने जारी किया छठ के दिन सूर्योदय व सूर्यास्त का समय

चम्पारण टुडे न्यूज़ डेस्क।

 लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर मौसम विभाग ने मंगलवार को विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में मौसम विभाग की ओर से पूरे बिहार में 10 और 11 नवंबर को मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर जानकारी दी गयी है. साथ ही सूर्योदय और सूर्यास्त के समय की जानकारी भी बताई गयी है. मौसम विभाग से अनुसार अगले दो दिन पटना में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी धुंध और कोहरा छाए रहने के आसार हैं. 

वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 10 नवंबर को सूर्यास्त शाम 4:51 बजे से लेकर 5:10 बजे के बीच होगा जबकि 11 नवंबर को सुबह 5:09 बजे से लेकर 6:04 बजे के बीच सूर्योदय होगा. मौसम विभाग के अनुसार यह अपडेट लगभग पूरे बिहार के लिए है.

आईएमडी के अनुसार छठ पर्व के दौरान बिहार में 9 से 11 नवंबर तक आसमान साफ और मौसम शुष्क बना रहेगा रहेगा. राज्य में 10 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, 11 नवंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.