जिला स्तर पर बढ़ा क्रिमिनल की बादशाहत, सीएसपी संचालक से नकाब पोश अपराधियो ने लाखो रुपए नगद केए साथ एक मोवाइल लूटकर फरार,

जिला स्तर पर बढ़ा क्रिमिनल की बादशाहत, सीएसपी संचालक से नकाब पोश  अपराधियो ने लाखो रुपए नगद केए साथ एक मोवाइल लूटकर फरार,

सागर कुमार,,सीतामढ़ी ब्यूरो,,

सीतामढ़ी :- जिला स्तर पर बदमासो की बादशाहत चरम सीमा पर पहुंचती जा राह है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। बीते दिन सुरसंड थाना क्षेत्र के बघारी व भुतहा सरक पर दिन दहाड़े अपराधियो ने सीएसपी संचालक मो0 जावेदअंसारी उर्फ मुन्ना को अपनी निशाना बनाते हुए बघारी गांव से निकलते ही पुल के निकट ब्लू रंग के अपाचे वाइक पर तीन अपराधी ने आगे से धक्का मार कर गिरा दिया। तथा इस दौरान गर्दन में रिवाल्वर सटाकर रुपये व मोवाइल लूटकर हनुमान चौक के ओर भाग निकला तो 

शोर करने पर कुछ लोगो ने मौके पर जरूर पहुंचा । तब तक अपराधी भाग चुके थे। घटना की जानकारी सीएसपी संचालक द्वारा लोगो को दी गई। ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचना दी।

 पूर्व मुखिया मतौना गांव निवासी मो0 ताजमुद्दीन अंसारी के भतीजा मो0 जावेद अंसारी उर्फ मुन्ना सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक है।

मो0 जावेद अंसारी उर्फ मुन्ना सुरसंड सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 3 लाख 77 हजार रुपए निकासी करके घर जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया।

 लूटपाट की घटना से ग्रामीणों हतप्रभ है। घटना को ले पीड़ित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा थाने को सूचना दी। इस घटना की जानकारी थाना को मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद, अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्तिथि के जायजा लेते हुए अपराधी के गिरफ्तारी के लिए चहुओर नाका बंदी कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।