करीब डेढ़ दर्जन घरों में अपराधियो की भांति पुलिस ने की लूटपाट एवं तोड़फोड़, ग्रामीण...

करीब डेढ़ दर्जन घरों में अपराधियो की भांति पुलिस ने की लूटपाट एवं तोड़फोड़, ग्रामीण...

सागर कुमार,,सीतामढ़ी ब्यूरो,,

सीतामढ़ी :- जिले के परिहार थाना क्षेत्र के गोरहारी गांव में सोमवार की रात तकरीबन डेढ़ दर्जन घरों में लूटपाट एवं तोड़-फोड़ की गई। इस दौरान महिलाओं के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया गया। पीड़ितों का आरोप है कि इस तरह की भयावह कार्रवाई पुलिस के द्वारा किया गया है। घटना के बाद से लोग डरे सहमे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं रिसीव किया गया।

मालूम हो कि सोमवार को पंचायत चुनाव के दौरान गोरहारी गांव में विवाद हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुछ ग्रामीणों को भी चोटें आने की बात कही जा रही है।

पीड़ितों के अनुसार इसी घटना को लेकर पुलिस ने बदले की भावना से लूटपाट की कार्रवाई की। पीड़ितों ने बताया कि देर रात करीब 1:00 बजे दर्जनों वाहन से पुलिस गांव में पहुंची। और करीब 4:00 बजे सुबह तक तांडव मचाया।

इस दौरान न सिर्फ लूटपाट की गई, बल्कि फ्रिज, गोदरेज, वाशिंग मशीन, पंखा, फर्नीचर आदि को तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार भी किया गया। बताया गया है कि मोहम्मद मकसूद, मोहम्मद इदरीश,मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद आहिद, साकिर हुसैन, आबिद हुसैन, मोहम्मद अखलाक, रामसूरत मंडल, मोहम्मद रहमतुल्लाह राइन, मोहम्मद तमन्ने, रामशरण मंडल, मोहम्मद मोलाजीम के घरों में लूटपाट एवं तोड़फोड़ की गई।