चल रहा है बदलाओ का लहर,जनता भ्रष्टाचार मुक्त चाहती हैं शुकुल पाकड़ पँचायत।

चल रहा है बदलाओ का लहर,जनता भ्रष्टाचार मुक्त चाहती हैं शुकुल पाकड़ पँचायत।

कुंदन मिश्रा का रिपोर्ट।
सुगौली पु.च.

सुगौली प्रखण्ड में अगले बारह दिसम्बर को पँचायत चुनाव होना है।सभी उम्मीदवार जनता के बीच लगातार जन सम्पर्क कर रहे हैं।वही सुगौली प्रखण्ड के शुकुल पाकड़  पँचायत में जनता का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से जो मुखिया है वह सिर्फ अपना विकास किये है।पूरी पँचायत की जनता अच्छा पानी अच्छा सड़क, नाला,अच्छी शिक्षा के लिए तरस रही है।पँचायत में लाखों रु.का घोटाला हुआ है।इस लिए शुकुल पाकड़ की जनता इस बार मुखिया बदलाओ के लिए पूरा मन बना लिया है।शुकुल पाकड़ पँचायत के मसीहा कहे जाना वाले पूर्व मुखिया व पूर्व में रहे जिला पार्षद एनुलाह साहब जो हर गरीबो को बसाया,हर गली को सरकार से लड़ कर रोड दिया,गरीबो को घर बनाने के लिए सरकार से जमीन दिलाई।आज वह फिर से मैदान में है।एनुलाह साहब को पूरी जनता इस बार पँचायत का मुखिया बनाने के लिए मन बनाई है।वही पूर्व मुखिया एनुलाह साहब का कहना है कि जनता के कहने पर हम ने अपना नामांकन दाखिल किया है।अगर जनता मौका देती है,तो हम नही इस पँचायत की जनता मुखिया होगी।हम तो गरीब के बेटा है हर गरीब का दुःख और दर्द बहुत करीब से देखा है, हम मुखिया बनेंगे तो सबसे पहले पँचायत को आदर्श पँचायत बनाने का काम करेंगे,और रिंग बांध को दुरुस्त करने का काम करेंगे।सभी गरीबो को घर मिलेगा,अच्छा पानी,नाला,सड़क दिलाने का काम करेंगे।